छोटी सी जिंदगी

 छोटी सी इस जिंदगी में,

अभी कितना कुछ करना है,

कुछ ख्वाबों को, कुछ ख्वाहिशों को,

हकीकत में बुनना है।


रंग खुशियों का,

मुस्कुराहटों का,

अपनी दुनिया में भरना है।

अपने ही अंदाज में इस जिंदगी को,

बेफिक्र होकर जीना है।


चलते रहने का नाम ही जिंदगी है।

इसलिए तो कहते हैं कि

रास्ते जिंदगी हैं,

मंजिल तो बस पड़ाव है।



Comments