खामोशी में छुपी सच्चाई
सब कुछ जानकर भी अनजान बने रहो, लोगों की सच्चाई अपने आप तुम्हें पता चल जाएगी
अगर आप सब कुछ समझते हुए भी अनजान बने रहते हैं, तो लोग अपने असली स्वभाव को खुद ही ज़ाहिर कर देते हैं। यानी हर बात पर तुरंत प्रतिक्रिया देने या सब कुछ दिखाने की ज़रूरत नहीं होती। चुप रहकर और देख-समझकर चलने से लोगों की सच्चाई, नीयत और सोच अपने आप सामने आ जाती है।
Comments
Post a Comment