सच्चाई हमेशा सामने आती है
दुनिया आपस में जुड़ी हुई है,
हर बात कहीं न कहीं जाती है,
पर बच्चों की सच्ची ज़ुबान से,
लोगों की परत अपने आप हट जाती है
पूरी दुनिया जुड़ी हुई है,
पर बच्चे सच बोल ही देते हैं,
बिन सोचे, बिन डर के,
लोगों के छुपे हुए राज खोल ही देते हैं।
इसलिए लोग खुद को शातिर न समझें,
क्योंकि उनकी सच्चाई,
चुपचाप भी,
पूरी दुनिया में फैल ही जाती है।
Comments
Post a Comment