समय और किस्मत से परे कोई नहीं होता।
समय और किस्मत से परे कोई नहीं होता। मनुष्य चाहे कितना ही शक्तिशाली, बुद्धिमान या सफल क्यों न हो, उसे समय और भाग्य के नियमों के आगे झुकना ही पड़ता है। समय हर चीज़ को बदल देता है—सुख को दुःख में और दुःख को सीख में। वहीं किस्मत जीवन में ऐसे मोड़ लाती है, जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती। कई बार मेहनत के बावजूद परिणाम हमारे पक्ष में नहीं होते, और कई बार अनजाने में ही अवसर मिल जाते हैं। यही समय और किस्मत का खेल है, जो हमें धैर्य, विनम्रता और आत्मबल सिखाता है। इसलिए जीवन में संतुलन बनाए रखना और हर परिस्थिति को स्वीकार करना ही सच्ची समझदारी है।
Comments
Post a Comment